न्यायालय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पाक्सो एवं बलात्कार मामले) गरियाबंद जिला गरियाबंद श्री यशवंत वासनीकर द्वारा दिनांक 31-10-2023 को नाबालिक पिड़िता को बहला फुसलाकर भगा कर ले जाकर शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी अनिल कुमार साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 28 वर्ष साकिन चैनपट्टी थाना तरिया सुजान जिला कुशीनगर (उ.प्र.) हाल मुकाम ग्राम झिलमिला थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) को 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000 / रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
