शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
611

गरियाबंद सिटी कोतवाली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गरियाबंद पुलिस कप्तान अमित तुकाराम कांबले द्वारा समस्त थाना प्रभारी को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण व्यवस्था बनाए रखें जिसके परिपालन में सिटी कोतवाली गरियाबंद पुलिस स्टाफ थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रवाना हुआ था पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर रावनभाठा गरियाबंद के पास एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार लंबा चाकू रखकर आने जाने वाले लोगो को डरा धमका कर भय कारित कर रहा था, जिसे मौके पर घेराबंदी

कर पकड़ा गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम ईश्वर प्रसाद नागेश पिता छेदन राम नागेश उम्र 32 वर्ष साकिन रावनभाठा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया जिसे उक्त हथियार के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया,जो कोई लाईसेंस नही होना लेख कर देने पर गवाहों के समक्ष ईश्वर प्रसाद नागेश से उपरोक्त हथियार जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी ईश्वर प्रसाद नागेश पिता छेदन राम नागेश उम्र 32 वर्ष साकिन रावनभाठा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद का कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्ण प्रसाद जांगड़े , सउनि टीका राम ध्रुव, प्र0आर. 456 प्रहलाद थानापति, आर0 394,273, सै0 254 का भूमिका सराहनी रहा। नाम आरोपी 01) ईश्वर प्रसाद नागेश पिता छेदन राम नागेश उम्र 32 वर्ष साकिन रावनभाठा गरियाबंद थाना व जिला गरियाबंद