जन चौपाल के जरिये ग्रामीणों ने अपनी बातें कही जिला प्रशासन ने उनकी समस्या सुनी ।

0
574

गरियाबंद -नए कलेक्टर नम्रता गांधी का आज जिले के देवभोग ब्लॉक में पहला दौरा था सीधे निष्टिगुडा पहूंचकर पेड़ के नीचे कलेक्टर ने चौपाल लगाया. कलेक्टर के साथ में एसपी जेआर ठाकुर और जिला सीईओ रोक्तिमा यादव भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने शिक्षक, भवन, मनरेगा व पेंशन की समस्या गिनाया तो धैर्य से सुन कर कलेक्टर ने इसका त्वरित निदान किया.वहीं, जब चौपाल के दौरान प्रसाशन की ओर से समस्या गिनाने की बारी आई तो

कलेक्टर गांधी ने मौजूद ग्रामीणों से कोरोना टीकाकरण के बारे में पूछा. आंकड़ा देखकर कहा कि इस पंचायत में अब तक 600 लोगों ने टिका नहीं लगाया. यह भी कहा कि टिका की पूरी तैयारी प्रसाशन ने किया है. फिर भी आंकड़े कम होना जागरूकता की कमी बताया.इस बीच ग्रामीणों ने टिका नहीं लगाने के कई समस्या गिनाई, जो अंधविधवास से जुड़ा था. कुछ कारण भ्रामक थे. ऐसे में इसे दूर करने एसपी जेआर ठाकुर ने मोर्चा खोल दिया. एसपी ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में जादूगरों की ट्रिक सुनाया. ग्रामीणों ने इसका लुत्फ तो उठाया ही, फिर अफसरों से स्पताह भर के भीतर टिका शत प्रतिशत लगाने राजी हो गए.
यह पहला अवसर था जब जिला के मुखिया व अफसरों की टोली ने किसी गांव के पेड़ के नीचे बैठ कर चौपाल लगाया. कुछ ग्रामीणों की सुनी और कुछ अपनी बात मनवाया. अफसरों के सीधे सवांद का फायदा भी नजर आया.