न्यायालय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक विशेष न्यायालय (पाक्सो एवं बलात्कार मामले) गरियाबंद पीठासीन न्यायाधीश श्री यशवंत वासनीकर द्वारा आज दिनांक 25 11.2023 को आरक्षी केन्द्र शोभा के अपराध क्रमांक 19/2021 में आरोपी पंचु राम नेताम, पिता सदाराम नेताम, उम्र 22 वर्ष, साकिन धोबनडीह, थाना शोभा, जिला-गरियाबंद (छ०ग०) को धारा 6 पाक्सो एक्ट में 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5,000 रुपये का अर्थदंड, धारा 363, भा.दं.संहिता में 2 वर्ष का सश्रम कारावास 1,000 रुपये का अर्थदंड, धारा 366 भा०दं० संहिता में 5 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2,000 रुपये का अर्थदंड एवं धारा 506 भाग 2 भा०दं० संहिता के अपराध में 1 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1,000 रुपये के अर्थदंड से दण्डित किया गया है।

