स्टाफ सर्विस कमिशन, मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों की भर्ती के लिए करेगा नोटिफिकेश जारी

0
460

स्टाफ सर्विस कमिशन मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेश जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख पाएंगे। जॉब्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार 22 मई, 2019 तक अप्लाई कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 हजार पदों पर वैकेंसी निकालेगा। इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास होना जरूरी है। बता दें कि नॉन-टेक्नीकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 3 नवंबर 2018 को जारी होने वाला था, लेकिन आयोग किसी कारण की वजह से नोटिफिकेशन 2018 में नहीं जारी कर पाया। एसएससी एमटीएस 2019 महत्वपूर्ण तिथियां – आॅनलाइन नोटिफिकेशन जारी होगा 22 अप्रैल 2019, आॅनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 22 मई 2019, एसएससी एमटीएस पेपर 1 की डेट- 2 अगस्त से 6 सितंबर के बीच,एसएससी एमटीएस पेपर 2 की डेट- 17 नवंबर, एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले डाउनलोड कर सकेंगे।