मंदिर प्रांगण में अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर नगर पालिका परिषद गरियाबंद पहुंचे नगर वासी

0
574

गरियाबंद:- गांधी मैदान के सामने वर्षों पुराना सार्वजनिक बजरंगबली के मंदिर प्रांगण में हो रहे अवैध अतिक्रमण की शिकायत एवं साफ सफाई की मांग को लेकर गरियाबंद के नगर वासियों ने ज्ञापन सौंपकर तत्काल मंदिर प्रांगण में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाते हुए साफ सफाई की मांग किया गया!


ज्ञात हो कि विवादित भूमि जिसका खसरा नंबर 891 है यह भूमि शासकीय नक्शे अनुसार तहसीलदार का बंगला अंकित है! स्थानीय वार्ड वासियों का कहना है कि इस भवन में पहले तहसीलदार का निवास हुआ करता था बाद में उक्त भूमि में बंदोबस्त कार्यालय संचालित रहा तथा छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पूर्व तक राज्य परिवहन का कार्यालय संचालित था जिसमें फर्जी तरीके से खरीदी बिक्री करके वर्तमान में अवनीश चौहान अपने परिवार सहित निवासरत है तथा कार्यालय के सामने स्थित हनुमान मंदिर एवं उसके आसपास की भूमि पर अतिरिक्त कब्जा जमाने के उद्देश्य से ईंट पत्थर व घरेलू कचरा इकट्ठा किया गया था जिसे दिनांक 27 12 2022 को वार्ड वासियों के आवेदन पर नगर पालिका द्वारा हटाया गया था किंतु अवनीश चौहान के पिता अनिरुद्ध सिंह चौहान द्वारा मंदिर प्रांगण व उसके आसपास की रिक्त भूमि में पुनः कब्जा करने के उद्देश्य से

झाड़ियों वह घरेलू कचरा जमा करते हुए बाउंड्री वाल का निर्माण कराया जा रहा है वार्ड वासियों के मना करने पर परिवार के सदस्यों द्वारा अनावश्यक उनसे विवाद किया जाता है! इसलिए वार्ड वासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल गफ्फार मेमन के नाम मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद गरियाबंद को ज्ञापन सौंपकर तत्काल व्यक्तिगत रूचि लेते हुए मंदिर प्रांगण में हो रहे अतिक्रमण व साफ-सफाई हेतु ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से परस देवांगन राजेश साहू जितेंद्र गुप्ता बेनू यादव पप्पू देवांगन अवध राम यादव वीरेंद्र सेन बसंत त्रिवेदी सत्य प्रकाश मानिकपुरी अमितेश शुक्ला बसंत मिश्रा आनंद ठाकुर दादू सिन्हा लोकेश साहू रक्षित खंडेलवाल नरेंद्र साहू जितेंद्र मिश्रा रुपेश सिन्हा मनीष यादव मानव निर्मलकर तुलेश्वर सिन्हा सुदर्शन यादव जोहत यादव संजय कुंडलवाल जोहत राम यादव राकेश मिश्रा दीपक तिवारी राजू तिवारी महेंद्र रमेश एवं अन्य नगरवासी उपस्थित रहे!