गरियाबंद उप पुलिस महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस लाइन गरियाबंद में पुस्तकालय का किया शुभारंभ ।

0
295

गरियाबंद पुलिस की नई पहल पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के द्वारा आज पुलिस लाइन गरियाबंद में मियावाकी पद्धति से 100 फलदार एवं छायादार सघन वृक्षारोपण कर, पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुस्तकालय का शुभारंभ किया गया।गरियाबंद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया कि रक्षित केंद्र गरियाबंद में पुस्तकालय खोलने से पुलिस परिवार के बच्चों में पढ़ने की उत्सुकता बढ़ेगी पुस्तकालय में विभिन्न प्रकार की बौद्धिक एवं मनोरंजन से संबंधित पुस्तक रखा

गया है, जिसे पुलिस परिवार के बच्चों के लिए नि:शुल्क पढ़ने हेतु खोला गया है। अपने उद्बोधन के दौरान बच्चों को मोबाइल से दूर रहा कर पुस्तक के प्रति अपनी रुचि बढ़ाएं और ध्यान लगाकर पढ़ाई करने एवं पुलिस लाइन परिसर में जो वृक्ष लगाए गए हैं उसके सुरक्षा एवं संवर्धन की जिम्मेदारी समझाते हुए हमेशा पर्यावरण की

सुरक्षा करने के संबंध में जानकारी एवं समझाईस दी गई साथ ही साथ गरियाबंद पुलिस लाइन में पदस्थ समस्त अधिकारी कर्मचारी जो पढ़ने में इच्छा रखते हैं उन्हें अपने ड्यूटी से समय निकालकर पुस्तकालय में पढ़ाई के साथ बौद्धिक विकास कर सकते हैं।पुस्तकालय के उद्घाटन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश सिंह

ठाकुर,रक्षित निरीक्षक उमेश राय, थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।