ढोलनदास रोहरा आकस्मिक निधन

0
545

lगरियाबंद – नगर के वार्ड क्रमांक 09 निवासी ढोलनदास रोहरा (77 वर्ष) का बुधवार सुबह आकस्मिक निधन हो गया।

वे जयराम दास रोहरा के बड़े भाई एवम रमेश रोहरा, मोहन रोहरा, मुकेश रोहरा व विजय रोहरा के पिता जी थे। उनके निधन पर नगर के सिन्धी समाज, जनरल एवं किराना व्यापारी संघ तथा गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया है। बुधवार शाम स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।