विश्व योग दिवस पर 21 जून को आयोजित होगा प्रभारी मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

0
332

गरियाबन्द विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम भूतेश्वर नाथ मंदिर परिसर,पारागांव में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। बारिश होने की स्थिति में यह आयोजन इंडोर स्टेडियम, गरियाबन्द में आयोजित होगा ।अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला

स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के खाद्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्रीअमरजीत भगत होंगे ।शासन के निर्देश के अनुसार जिला, विकासखंड, नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी सामूहिक योग प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस वर्ष योग दिवस धार्मिक, सामाजिक और ऐतिहासिक स्थलों पर योग प्रदर्शन करके मनाया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा राजिम एवं सिरकिट्टी आश्रम कुटेना में भी योग प्रदर्शन की किया जाएगा । नगरीय निकायों एवं विकासखंड स्तर पर जनप्रतिनिधियों तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गये हैं। जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में सभी विभाग प्रमुखों को अधीनस्थ अधिकारी, कर्मचारियों सहित उपस्थिति सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये है।