गरियाबंद कलेक्टर से मिले खेमराज साहू, कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने खेमराज साहू का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने पर मेडल पहनाकर दिए बधाई

0
227

जिला गरियाबंद के खेमराज व छः साथियों की टीम द्वारा 75 वीं वर्षगांठ पर छत्तीसगढ़ की सबसे ऊंची चोटी गौरलाटा पीक (उचाई 4019 फीट) पर लहराया था 75 फुट का विशाल राष्ट्रध्वज


एडवेंचर गतिविधियों में छत्तीसगढ़ के छः युवा ट्रैकर पर्वतारोही साथियों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराकर नया कीर्तिमान रचा है


आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छत्तीसगढ़ की सबसे उंची चोटी गौरलाटा पीक पर 15 अगस्त 2022 को 75 फीट का विशाल राष्ट्रध्वज लहराया गया था जिसका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड (वर्ल्ड वाइड ऑफ बुक रिकॉर्ड)में दर्ज हुआ है,


मिशन गौरलाटा के लिए विभिन्न जिले के युवा साथी थे जिसमें खेमराज साहू पिता श्री ओमप्रकाश साहू पोंड़ गरियाबंद, रूपेश साहू बालोद, लोकेश साहू बालोद, जितेन्द्र साहू राजनांदगांव, नितेश अगरवाल राजनांदगांव, कुणाल गुप्ता बेमेतरा शामिल थे|


वर्तमान कलेक्टर से मिलने से पहले खेमराज साहू मिशन केदारकंठा चोटी फतह करने के पहले 11 जनवरी को गरियाबंद कलेक्टर रहे प्रभात मलिक द्वारा फ़्लैग ऑन करके बधाई दिए थे और भविष्य में पर्वतारोहण गतिविधियों में आर्थिक सहयोग करने को कहा गया था, 15 अगस्त 2023 को आकाश छिकारा द्वारा केदारकंठा चोटी पर अद्भुत गरियाबंद की थीम का पोस्टर रखकर फतह करने पर पुलिस प्रेड ग्रांउड गरियाबंद में कांग्रेस सरकार के संसदीय सचिव द्वारा सम्मान किया गया था, गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल से मिलकर खेमराज ने अगले मिशन फतह करने के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की है


पर्वतारोहण के क्षेत्र में गतिविधियां
खेमराज साहू, लोकेश साहू रूपेश साहू द्वारा उत्तराखंड के उत्तराकाशी केदारकंठा चोटी (12500 फीट) फतह किया, रूपेश व लोकेश द्वारा करकोटक ट्रैक (6319 फीट) व नैनीताल की सबसे उंची चोटी चाइना पीक 8622 फीट का सफल आरोहन करके छत्तीसगढ़ प्रदेश को गौरवान्वित किया|