गरियाबंद – महाशिवरात्री के अवसर पर नगर के रोहरा परिवार द्वारा दूर दराज से आए श्रध्दालुओ के लिए भूतेश्वारनाथ मंदिर में विशाल भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारो की संख्या में श्रध्दालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा सुबह 9 बजे से लेकर रात तक चलता रहा। ज्ञात हो कि यहां कई वर्षाे से रोहरा परिवार द्वारा ग्रामीणो के सहयोग से श्रध्दालुओ के लिए भंडारा प्रसाद का आयोजन किया जा रहा है।
हर साल यहां हजारो की संख्या में श्रध्दालुओ निशुल्क भंडारा प्रसाद का लाभ उठाते है। इस आयोजन में रोहरा परिवार के अलावा गरियाबंद और रायपुर के भी कई व्यापारी सहयोग हेतु शामिल होते है। भंडारा को सफल बनाने में रोहरा परिवार के वीरभान दास रोहरा, प्रकाश रोहरा, जमियत रोहरा, अजय रोहरा, पम्मन रोहरा, अर्जुन रोहरा, आशीष रोहरा, रायपुर सन एंड सन के आकाश शर्मा, किशोर कुण्डानी, सुनील बजाज, देवेन्द्र अग्रवाल, राजेश गोविंद दानी, बिलासपुर से गोपीचंद अडवानी, राजेश अडवानी, महासमुंद से सुनील राजपाल, अनिल राजपाल, संजय माखीजा सहित कई व्यापारी भी शामिल हुए।