जिला गरियाबंद के पुलिस कप्तान जे.आर. ठाकुर के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में हुए चोरी के मामलें मे त्वरित् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रकरण मे चोरी हुए माल मशरूका को जप्त करने के निर्देश दिये जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत एवं प्रधान आरक्षक भीखम साहू को मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी संतोष ध्रुव जो की घटना दिनांक से घटना कारित कर फरार था
को फिंगेश्वर क्षेत्र मे देखा जाना सूचना मिलने पर उसके छुपने के स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी संतोष ध्रुव पिता डेरहा राम ध्रुव उम्र 35 साल , साकिन वार्ड क्र. 07 फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर , जिला गरियाबंद छ.ग. को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी गये सिंचाई करने का पानी पम्प मोनो ब्लॉक 1 एच पी क्लासिक कम्पनी कीमती 4500 को गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस कब्जा में लिया गया । आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 379 भादवि का पाये जाने से थाना फिंगेश्वर में अपराध क्रमांक 108/2022 धारा 379 भादवि कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत , प्र. आर. भीखम साहू , राजकुमार साहू , आरक्षक सुरेंन्द्र नेताम, जलेश रात्रे सैनिक मन्नू साहू , कुलेश्वर साहू , किशोर साहू का सराहनीय योगदान रहा । आरोपी : – संतोष ध्रुव पिता डेरहा राम ध्रुव उम्र 35 साल , साकिन वार्ड क्र. 07 फिंगेश्वर थाना फिंगेश्वर , जिला गरियाबंद ( छ.ग. )