जन्मदिन पर युवाओं के साथ मिलकर एक अनोखा पहल किया गया

0
323

गरियाबंद जिला में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। डिगम्बर निषाद निवासी ग्राम मोहेरा ,कम्प्यूटर आपरेटर है। वीर सुरेन्द्र साय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शासकीय गरियाबंद में संचालित इंडियन रेडक्रास सोसायटी से जुड़ा हॅू ।


अच्छी सोच के साथ नई पहल किया जा रहा है। युवाओं में जोश के साथ जन्म दिवस पर युवा साथी भाईयों को प्रेरणा देकर डिगम्बर निषाद ने युवा साथियों के साथ मिलकर जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान किया गया, भविष्य में ये पहल उन सभी शिक्षित युवा साथियों को संदेश के माध्यम से रक्तदान करे रक्तदान करने से कोइ नुकसान नहीं है बल्कि कई रोगों से मुक्ति हो सकतें है। रक्त दान महा दान है। जरूरतमंद व्यक्तियों को इनका लाभ मील सकें, रक्तदान जैसा कोई दान नही है, एक छोटी सी पहल से हम लोग कई जानें बचा सकते है। रक्त वीरो के सम्मान हेतु उपहार भेंट जिला चिकित्सालय द्वारा हैण्ड बैग एवं विकास पारख द्वारा डायरी पेन दिया गया साथ ही हरीश ठक्कर द्वारा फलो का वितरण किया गया, रक्त वीरों के नाम 01. सत्यम कुम्भकार, रेडक्रास प्रभारी 02. चंद्रभान पटेल, प्रोफेसर, 03. हेमलाल धु्रव, भृत्य, 04. मनोज कुमार सोनवानी, 05. कृष्णा निषाद, 06. शशांक शर्मा, 07. रूपनारायण पटेल 08. संदीप निर्मलकर, 09. पोषण निषाद, 10. लोकेश कुमार निषाद, 11. एकांश सोनवानी, 12. आंकार यदू, 13. पुष्पक सिन्हा,14. महेन्द्र कुमार घु्रव, 15. भुखन लाल पटेल, इन रक्तवीरों ने आज रक्तदान जिला चिकित्सालय गरियाबंद में किये। इससे प्रेरित होकर युवा साथी अपना अमूल्य कर्तव्य समझकर रक्तदान जैसा पुनीत कार्य भविष्य में सम्पन्न करेंगे, यही आशा और विश्वास है, इस सराहणिय कार्य के लिए संस्था प्रमुख डॉ. आर. के. तलवरे प्राचार्य, सी.एल. तारक, सहा.प्राध्यापक, डॉ. नीलाम्बर पटेल, सहा.प्राध्यापक, एवं प्रदीप कुमार निर्मलकर, उपहार भेंट कर बधाई दिए। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक कार्यालय एवं भीम निषाद, समाजसेवी उपस्थित थे।