राम जी तक पहुंचने का सबसे मुख्य और आसान जरिया है हनुमान जी और श्री हनुमान जी कहते है श्री रघुनाथ जी को प्रेम से बहुत प्रेम है
उक्त बातें गरियाबंद के हृदय स्थल गांधी मैदान में श्री सत्संग मानस मंडली द्वारा आयोजित राम कथा में अयोध्या धाम से पधारे मानस विदुषी देवी चंद्रकला जी ने तृतीय दिवस पर श्री राम जन्मोत्सव की कथा का रसपान कराते हुए बताए कि जब जब इस धरा धाम पर धर्म को करने वालों की संख्या कम हो जाय और अधर्म करने वालों की संख्या बढ़ने लगे तब तब इस भारत भूमि पर अपने संतो के लिए अपने भक्तों के हितार्थ भगवान श्री राम का अवतार होता है ।
प्रभु श्री राम के जन्म का कारण