गरियाबंद आज पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश ठाकुर व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में जिला में दिनांक 14.11.2021 से 20.11.2021 तक चलाये जा रहे बाल सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत आज ग्राम बोरसी के
डीपीएस स्कूल एवं हाई स्कूल में बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में व्यापक संख्या में छात्र-छात्राएं, एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।सउनि हुमन ध्रुव एवं प्र०आर० रंजीत साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ होने वाले अपराध के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने डिजिटल दुनिया में बच्चों को होने वाले साइबर अपराध के खतरें के बारे में बताया और मोबाईल का उपयोग आवश्यकता से ज्यादा नहीं करने तथा किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने कहा। पॉक्सो एक्ट के अन्तर्गत होने वाले अपराध और उससे बचने के तरिके एवं यातायात नियमों के बारे में भी बताया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कार्यक्रम के संबंध में प्रश्न पूछा गया जिनके द्वारा निर्भीक होकर सहजता पूर्वक जवाब दिया गया। कार्यक्रम के अंत मे छात्रों द्वारा जिज्ञासावश अपने अपने प्रश्न पूछे गए जिनका उत्तर पाकर बचे काफी उत्साहित हुए।