आरोपी बस में यात्री बन कर ट्राली बैग में मादक पदार्थ पकड़कर सफर कर अवैध तस्करी रहे थे ।

0
467

गरियाबंद – आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिला गरियाबन्द क्षेत्रांन्तर्गत् अवैध कारोबारियों (हीरा, गांजा, शराब, जुआ, सट्टा एवं वन्य प्राणी तस्करों पर) शिंकजा कसते हुये गांजा परिवहन करने वालों के ताक में पुलिस द्वारा निरंतर जागरूक होकर अवैध कार्यवाही रोकने हेतु पुलिस कप्तान अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र चन्द्राकर व

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद गोपाल वैश्य के मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जागड़े द्वारा टीम गठित कर एवं सायबर टीम गरियाबंद के द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध वाहनो की चेकिंग कार्यवाही की जाती रही है।
इसी क्रम में आज दिनांक 01.04.2024 को दो युवक मां शारदा बस क्रमांक सीजी-23 एल-0172 झाखरपारा देवभोग से रायपुर ले जाने के दौरान उक्त जानकारी पर जिला गरियाबंद के स्पेशल टीम एवं थाना गरियाबंद पुलिस द्वारा रोककर पूछताछ करने पर आरोपी 01. अजमत खान पिता हफीजुल्ला खान उम्र 27 साल निवासी उचोद थाना अकोदिया जिला साजापुर (मध्यप्रदेश) 02. अरशद खान पिता मजिदुल्ला खान उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिरावा थाना पिरावा जिला झालावाड़ (राजस्थान) से कुल 26.800 किलोग्राम गांजा को उड़िसा से खरीदकर लाना बताये जिसका कीमत 2,68,000/ रूपये एवं 02 नग मोबाईल किमती 22,000 रू / कुल जुमला कीमती 2,90,000/रूपये को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। कार्यवाही पश्चात उक्त आरोपियो को रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियो द्वारां पुलिस को इस प्रकार के अवैध कारोबारियो पर निरंतर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक कृष्णा प्रसाद जागड़े, स.उ.नि.टीकाराम ध्रुव प्रआर डिगेश्वर साहू, स्पेशल टीम, सउनि मनीष वमा सुशील पाठक, सतीश गिरी, देवेन्द्र सोनवानी, गजानंद सिन्हा, की सराहनीय भूमिका रही।