सेन्दर स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रवेश उत्सव

0
225

शासकीय अनुदान प्राप्त प्रा. विद्या मंदिर सेन्दर में 6 जुलाई 2023 गुरूवार को शाला प्रवेश उत्सव एवं रानी श्यामकुमारी देवी दानदात्री का 39वां पुण्डतिथि के अवसर पर मुख्य अतिथि शैलेन्द्र साहू तेलघानी बोर्ड के सदस्य कार्यक्रम के अध्यक्षता नूतन साहू जी (उपाध्यक्ष राजिम भक्तिन माता मंदिर ) विशिष्ठ अतिथि टिकेश्वर साहू (सरपंच ग्राम पंचायत सेन्दर ) डॉ. महेश कुंजाम, सुघरमल आड़े (सेवा दल कांगेस), भगवानी राम साहू (उपसरपंच ग्रा. पं. सेन्दर), तुलेश्वर धृतहलरे (अध्यक्ष सतनामी समाज राजिम ) एवं विद्या मंदिर शिक्षा समिति के अध्यक्ष खेमलाल सिन्हा


तुलस वर्मा उपाध्यक्ष, हुलस साहू कोषाध्यक्ष, सदस्यगण – टीकम सिन्हा (कांग्रेस नेता). रमेश साहू, किशन मतावले, दयाराम साहू, कुशल ध्रुव, बिसहत पटॅल, मंशा यादव, देवराज साहू, हरिशंकर साहू, मुरली साहू (ग्राम पटेल), देवनाथ साहू, हेमलाल निर्मलकर
एवं समस्त शिक्षकगण, कार्यक्रम की शुरूवात रानी श्यामकुमारी देवी एवं मा सरस्वती के पूजा एवं नवप्रवेशी बच्चों को गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर एवं मुख्य अतिथि सम्माननीय शैलेन्द्र साहू के द्वारा बच्चों को पानी बाटल बैग पेन पेन्सिल कापी देकर तथा बच्चों को प्रश्न पूछा और जो बच्चे उत्तर दिया उसे पुरूस्कार दिए जिससे सभीबच्चे बहुत खुश हुए दिव्यांग बच्ची कु.धारणी पटेल कक्षा 5वी को भी मुख्य अतिथि महोदय 500रू0 नगद भेट दी और बैग पानी बाटल के लिए नौ प्रवेशी बच्चों के लिए नगद 3000रू. दिए गांव के ग्रामवासी एवं स्कूली बच्चे पालकगण शिक्षक भी मुख्यअतिथि


के द्वारा बच्चों को प्रति लगाव व बच्चों को पढ़ने हेतु प्रेरित करने व उसके शिक्षा प्रद उद्बोधन से बहुत प्रभावित हुए सभी लोग काफी उत्सुकता से उसके 1-1 बातों को सुनते रहे थे और तालियों से अभिनंदन भी कर रहे थे मुख्य अतिथि भी बच्चों के प्रवेश उत्सव के अवसर पर आगामी वर्ष भी नव प्रवेशी बच्चों को पेन बैंग पानी बाटल देने की


घोषणा की साथ ही जो बच्चें 5वी में प्रथम आएगा उसे 2100 रू. देने की भी घोषणा की इस अवसर पर ग्रामवासी पालकगण विद्या मंदिर शिक्षा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी बच्चों माताएं शिक्षकगण संकुल समन्वयक पुराणिक ध्रुव एवं उ.मा.वि. सेन्दर के प्राचार्य ठाकरे मैडम एवं बच्चें उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कमलेश कुमार सिन्हा ने किया ।