छत्तीसगढ़ वन लिपिक कर्मचारी संघ अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से

0
501

छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के द्वारा अपनी 10 सूत्रीय औचित्यपूर्ण मांगों के सम्बन्ध में विगत कई वर्षों शासन प्रशासन से अनुरोध करता रहा है । किन्तु शासन प्रशासन के द्वारा संघ की मांगों पर ध्यान नहीं देते हुए हमारी मांगों को लंबित रखा गया है , जिससे वन विभाग के लिपिक वर्गीय कर्मचारियों में अत्यंत आक्रोश व्याप्त है । इसलिए छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर अपनी निम्नानुसार 10 सूत्रीय मांगों के समर्थन में गरियाबन्द जिले के वन विभाग के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारीगण दिनांक 27.04.2022 से विक्रय काष्ठागार कार्यालय के पास , फॉरेस्ट कॉलोनी गरियाबन्द में पण्डाल की छांव में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे :

प्रमुख 10 मांगें 01 छ.ग. तृतीय श्रेणी ( लिपिक वर्गीय ) वन सेवा भारती नियम को अद्यतन करते हुए लेखापाल के 317 पदों को सहायक ग्रेड -1 के 78 पदों को लेखा अधीक्षक के पद पर समाहित किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को वित्त विभाग से सहमति दिलाने बाबत् । 02 छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य विभागों की भांति वन विभाग में भी लिपिक वर्गीय कर्मचारियों का विभागीय परीक्षा आयोजन हो जिससे वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी भी राजपत्रित उच्च पदों पर पदस्थ हो कर गौरवान्वित महसूस कर सके । 03 छत्तीसगढ़ राज्य के राजस्व विभाग की भांति अधीक्षक के पद को राजपत्रित अधिकारी का दर्जा दिया जावे । 04 वन विभाग के अंतर्गत कम्प्युटर ऑपरेटर / डाटा एन्ट्री ऑपरेटरों का पदोन्नति चैनल लागू किया जावे । वन विभाग में कार्यरत वायरलेस ऑपरेटरों का पदोन्नति चैनल लागू किया जावे ।06 लिपिक संवर्ग के उच्चतम पदोन्नत पद लेखा अधिकारी / प्रशासकीय अधिकारी को संलग्नाधिकारी के पद पर समस्त वृत्त एवं वन मण्डल कार्यालय में पदस्थ किया जावे । 07 वृत्त एवं वन मण्डल कार्यालयों में महिला कर्मचारी हेतु पृथक से फीडिंग / रेस्ट रूम निर्माण किया जावे , साथ ही वन मुख्यालय एवं प्रत्येक वृत्त कार्यालय में उनके क्षेत्रीय वन मण्डलों से विभिन्न कार्यालयीन कार्यों के लिए आने वाले लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को विश्राम प्रसाधन हेतु कक्ष आवंटन किया जावे ।

08 समस्त वन लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को प्रतिमाह 1000 / – मोबाइल भत्ता दिया जावे । 09 कर्मचारी कल्याण मद एवं विभागीय पदोन्नति समिति में छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ( प्रांतीय / संभागीय ) को भी प्रतिनिधित्व दिया जावे । ( 10 ) समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों में पदस्थ लिपिक वर्गीय कर्मचारियों के पदनाम से आवासीय भवन निर्माण एवं वन मुख्यालय में छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ को संघीय कार्यों हेतु कक्ष आबंटन किया जावे । छ.ग. वन लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ , जिला गरियाबन्द आश्वस्त करता है कि उपरोक्त हड़ताल पूर्ण रूप से शांतिपूर्वक एवं नियमानुसार किया जावेगा । हड़ताल में कम ध्वनि वाले ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग किया जावेगा ।

हड़ताल में उपस्थित कर्मचारी जिलाध्यक्ष – अमृत सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष – किशोर यादव उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) – श्रीमति बिन्दू कश्यप
सचिव – राकेश शर्मा
कोषाध्यक्ष – सुश्री शिखा देवांगन प्रांतीय सह सचिव – देवेश शर्मा
संभागीय सह सचिव – मो. अज़हरुद्दीन
सदस्य – भास्कर पठारे
सदस्य – भगवत दयाल ध्रुव सदस्य – संजय कुमार सिन्हा
सदस्य – श्रीमति स्वर्णलता गिधौड़े
सदस्य – रूप सिंह सोम
सदस्य – हीरालाल पटेल
सदस्य – राजेश्वर शिंदे
सदस्य – बलराम सेन
सदस्य – संतोष सेन
सदस्य – गोपी कृष्ण कश्यप