स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क मच्छर दानी का वितरण किया गया शहर कांग्रेस प्रभारी राजेश साहू

0
320

आज गरियाबंद में वार्ड नं 03 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वार्ड में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा निःशुल्क उपचारित मच्छर दानी का वितरण किया गया शहर कांग्रेस प्रभारी राजेश साहू ने उपस्थित जनो को संबोधित करते हुए कहा कि अपने घरों एवं आसपास स्वच्छता बनाये रखे ।

गली मोहल्ले में गंदे पानी का जमाव ना हो ताकी मच्छरों के लार्वा न पनप सके एवं मच्छर दानी का नियमित उपयोग करने को कहा, इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी रामकुमार वर्मा ,जिलामहामंत्री-वीरू यादव , वार्ड पार्षद श्री मती बिमला साहू , एल्डरमैन ओम राठौर, शहर कांग्रेस कमिटी प्रभारी राजेश साहू ,बिरेन्द्र सेन,कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष अवध राम यादव ,निकेश यादव,, हरीश दीवान ,बैराम साहू,युगल वैष्णव,R.H.O.भीमसाय उईके, N. M. सुजाता पाटिल एवम मितानिन सरिता सेन और रंजीता पटेल उपस्थित थे।