गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने आज प्रेसवार्ता में की चर्चा जिसमे गरियाबंद जिले को सुचारू रूप से चलाने में पत्रकार एवं पुलिस दोनों के सहयोग से आम जनता के साथ मिलकर कुछ अच्छा काम कर सके यही तालमेल के साथ कोई बाते हुई जिसमें से पहली प्रथमिकता होगी की परिवहन गाड़ी में प्रेस लिखा हुआ होता है उस पर कार्यवाही होगी मालवाहक गाड़ी में भी प्रेस लिखा कर प्रेस को बदनाम किया जा रहा है। दूसरी ओर से उन्होंने कहा कि थाने में कोई भी कार्यवाही अधूरी नही रहेगी । किसी को भी FIR करने में परेशानी ना हो यह प्राथमिकता दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक मैडम ने कहा कि गरियाबंद राजिम मे ट्रेफिक लाईट होनी चाहिए इस प्रपोजल को भेजा गया है । बहुत ही जल्दी लग जायेगी। गरियाबंद में गलत करने वाले पर कड़ी कार्यवाही होगी उन्हें किसी प्रकार के बक्सा नही जाएगा। पत्रकार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर अतिरिक्त अधीक्षक सुख नंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे