आज गरियाबंद जिला में अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के समस्त अधिकारी कर्मचारियो ने अनिश्चित कालीन हडताल में बैठने से कार्यालय रही सुनी, तहसीलदार संघ, एवं न्यायालीन संघ के अधिकारी कर्मचारी भी अनिश्चित कालीन हडतला में शामिल हुए
राज्य शासन से लगातार विगत वर्षो से कई अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी अधिकारी ने अपनी दो सूत्रीय प्रमुख मांगो को निरंतर संघर्ष करते आ रहे है। जिस संबंध मे राज्य शासन को विभिन्न माध्यमों से जायज मांगो को पूरा करने हेतु लगातार संपर्क बनाये रखने पश्चात भी राज्य शासन की हठधर्मिता आज कर्मचारी अधिकारियों को अनिश्चित कालीन आंदोलन मे जाने हेतु बाध्य कर दिया। जिसका असर गांधी मैदान जिला मुख्यालय गरियाबंद में देखने को मिला। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद के जिला संयोजक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 15 अगस्त 2022 अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर कर्मचारी अधिकारी हित में केन्द्र के समान देय तिथी से महंगाई भत्ता व सॉतवे वेतनमान अनुसार गृह भाडा भत्ता की स्वीकृति प्रदान करेगें। लेकिन राज्य सरकार द्वारा जयचंदो के साथ मिल कर कर्मचारियों के बीच फूड डालने का प्रयास किया गया है जिसका प्रमाण सिर्फ 6 प्रतिशत की मंहगाई भत्ता बढाना है राज्य शासन द्वारा आंदोलनरत साथियों के भावना के साथ खेलने का प्रयास है जिसका परिणाम है कि आज राज्य भर के समस्त अधिकारी कर्मचारी अनिश्चित कालीन आदोंलन में है। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल के फैसले पर कायम रहते हुए जिला गरियाबंद अंतर्गत प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालयो में हडताली साथी भारी संख्या में उपस्थित होकर राज्य शासन के हठधर्मिता व दो सूत्रीय मांग को लेकर आदोंलन को तेज करने का संकल्प लेते हुए मांग पूरा होने तक हडताल में है। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिनको 80 संघटनो ंका संमर्थन प्राप्त है जिसमें न्यायलय संघ एवं तहसीलदार संघ के शामिल होने से फेडरेशन के साथियों दोगुने जोश का संचार हुआ है। छत्तीसगढ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला गरियाबंद में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सक्रिय 31 संघठन के सदस्य शामिल हुए जिनकी उपस्थिति प्रमुख मांगो को पूर्ण होने की सफलता को परीलक्षित करता है। अनिश्चित कालीन आंदोलन के प्रथम दिवस लिपिक संघ के साथियो का हडताल मे उपस्थिति को लेकर संशय बना हुआ था। लेकिन लिपिक साथियों ने अपने अधिकार की इस लडाई में बढ चढ कर भाग लेने का फैसला लेते हुए धरना स्थल पर गरियाबंद जिला मुख्यालय के लगभग 30 से 50 लिपिक साथयो ने स्वहस्ताक्षरित समर्थन पत्र देते हुए आंदोलन मे रहने का संकल्प लिया व अनिश्चित कालीन हडताल में फेडरेशन का समर्थन करने का निर्णय लिया है अनिश्तिकालन हडताल पर प्रथम दिवस प्रमुख रूप से महासचिव बसंत त्रिवेदी, ब्लॉक संयोजक गरियाबंद मनोज खरे, बसंत मिश्रा सचिव लिपिक संघ, कुबेरनाथ मेश्राम संयुक्त शिक्षक संघ सुदामा ठाकुर प्रांतीय महामंत्री लिपिक वर्ग संघ भगवान चंद्राकर सचिव डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन संतोष साहू जिलाध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियरिंग एसोसिएशन शशिकांत नेकेड कारी जिला अध्यक्ष अधीक्षक छात्रावास अधीक्षक संघ उमाशंकर साहू जिला अध्यक्ष सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ रेख राज यादव गोपेश्वर गजेंद्र दीपेश साहू तरुण कश्यप, सुदामा ठाकुर ,उमाशंकर साहू जितेंद्र यादव वाय के साहू जिला अध्यक्ष कृषि विभाग संघ नीलमणी दुबे कनिष्ठ प्रशासनीक सेवा संध, सुभाष देवांगन जी न्यायालिन कर्मचारी संघ के साथ विभिन्न संघों के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित रहें।