गरियाबंदः छ.ग. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना गौधन न्याय योजना का शुभारंभ ग्राम पंचायत फुलकर्रा से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी की उपस्थिति मे किया गया इस अवसर ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती असवन कंवर, उपसरपंच कौशिक देवांगन, पंचगण डोमन ठाकुर, चुनेश्वर निषाद, हसीना कंवर, कीर्ति कंवर, कांतिबाई, जनपद पर श्रीमती ममता राठौर (जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी गरियाबंद), वीरु यादव (अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस गरियाबंद), संदीप सरकार जिला युवा कांग्रेस कमेटी गरियाबंद, ऐश्वर्य यदु, सफीक खान जनपद सदस्य, श्यामा कंवर जनपद सदस्य, जनपद पंचायत गरियाबंद के सी.ई.ओ. भूपेन्द्र साहू, मनरेगा पी.ओ. सुश्री रीना धुर्वे, नायब तहसीलदार कुसुम प्रधान, तकनीकी सहायक मंजु साहू, कंचन भगत, पटवारी नेहा उईके, पशु विभाग के डा तामेश कंवर, एम.आर कंवर, उद्यानिकी विभाग से दीपक चंद्रवंशी, जितेस कुमार गजभिए(एडीओ), पीकेस देवांगन(पीएमएवाई) एन. आर. एल. एम. से दुर्गाशंकर सोनी (डी.एम.एम.) रमेश वर्मा (डीपीएम) अमरसिंग (डीपीएम), दुर्गा प्रसाद (डीपीएम) चुमेश्वरी ध्रुव (पी.आर.पी.) सचिव कीर्तन साहू, रोजगार सहायक दयाबती साहू गौठान समिति के सदस्य एवं ग्रामीण रूपसिंग ध्रुव, मिलन कंवर, बहुरसिंग दीवान, चमराराम कमार, टोमन कंवर, रेतम सिंह दीवान, टानिकराम, झुमुकराम, अनिल ध्रुव, सुबेलाल ध्रुव, नीराबाई आदि उपस्थित रहे, इस अवसर पर सम्माननीय अतिथियों द्वारा गौधन न्याय योजना के संबंध मे अपने विचार व्यक्त किये, श्रीमती ममता राठौर एवं वीरू यादव ने कहा कि छ.ग. सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है, जिससे गौधन को न्याय मिलेगा, गौमुत्र एवं गोबर से खाद एवं दवाई बनाकर जैविक कृषि की ओर किसानो को लाभांवित किया जा सकेगा, सस्ती दरों पर वर्मी खाद का उपयोग करने से किसानों की लागत मे कमी एवं आमदनी मे वृध्दि हो सकेगी, संदीप सरकार एवं सफीक खान ने इस योजना की महत्ता बताते हुए कहा कि गांव गली मे गोबर नही दिखेगा और गोबर को इकट्ठा कर बेचने पर दो रु. प्रति कि.ग्रा. की दर से आमदनी भी होगा, इस योजना के शुभांरभ होने से अब मवेशी सड़क मे कम नजर आयेंगे और गौ के कारण सड़क दुर्घटना मे कमी आयेगी। जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. भूपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि यह योजना मुख्य रूप से खेतीबाड़ी की प्राचीन पध्दति जैसे गौबर खाद, गौमूत्र का छिड़काव, महंगी एवं नुकसान दायक रासायनिक खाद, रासायनिक दवाई के स्थान पर, सस्ती एवं फसल व स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद गोबर गौमूत्र का प्रयोग करने की दिशा मे महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना के तहत अब पशुपालक किसान अपने गौधन से उत्सर्जित गोबर को दो रू. प्रतिकिलो की दर से बेंच सकेंगे, गौठान समिति द्वारा प्रत्येक गौठान मे गोबर का क्रय किया जायेगा और उक्त गोबर को स्वसहायता समूह के माध्यम से वर्मी खाद बनाकर किसानो को विक्रय किया जा सकेगा। कार्यक्रम के शुभारंभ मे आज चार कृषक साकेश्वरी, दुलारी, भुनेश्वरी, ईश्वरी से कुल 50कि.ग्रा. गोबर का क्रय गौठान समिति फुलकर्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों द्वारा गौपालक किसानो संतोषराम साहू, सुबेलाल ध्रुव, टोमन कंवर, मिलन कंवर, मूलचंद यादव को पशुधन विभाग की ओर से मुफ्त चारा किट का वितरण किया गया।