नई सोच के साथ आम जनता को जागरूक करने के लिए युवाओ की प्रयासों से एक दिशा दिया गया है जाने क्या

0
643

स्वच्छता के प्रति आम जनता को जागरूक करने के लिए गरियबंद के युवाओं द्वारा एक वीडियो के माध्यम स्वच्छता सन्देश दिया जा रहा है। जो कि यह वीडियो 15 जून को रिलीज होने वाला है, इस वीडियो में वरिष्ठ अधिकारियों एवं नगर के प्रतिष्ठित प्रबुद्धजनों एवं बच्चों के द्वारा अभिनय के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस गाने को नगर के युवा गायक ” गौरव पटेल ” द्वारा लिखा गया है एवं गौरव पटेल एवम आकाश एस तिवारी द्वारा गाया गया है, जिसका रिकार्डिंग सोनी स्टूडियो गरियाबंद में किया गया है गाने का निर्देशन एवम वीडियोग्राफ़ी हेमंत तिवारी “राहुल” द्वारा किया गया है। गाने का संपूर्ण फिल्मांकन गरियाबंद नगर में किया गया है, जिसमें प्रतिष्टित स्थानों एवं स्वच्छता कर्मचारियों वीडियो क्लीप इस वीडियो में है।
एवं सह निर्देशक कमलेश कक्कू , करण तिवारी का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।