रायपुर 22 अगस्त 2022 नया रायपुर स्थित महानदी भवन के समिति कक्ष में आज छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने डॉक्टर एम गीता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि डॉ एम गीता ने अकादमी क्षेत्र में और कृषि एवं महिला बाल विकास विभाग में उल्लेखनीय कार्य किए हैं. अमिताभ जैन ने विश्वास व्यक्त किया है कि आईएएस एसोसिएशन उनके परिवार का पूर्ण सहयोग करता रहेगा.
