सहसपुर में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया

0
154

     विकासखंड फिंगेश्वर जिला गरियाबंद के ग्राम पंचायत सहसपुर में माननीय मुख्यमंत्री  भुपेश बघेल के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्यौहार हरेली पर्व के पावन बेला में ग्राम पंचायत सहसपुर में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ किया गया…
इस अवसर पर उपस्थित..
ग्राम पंचायत सहसपुर सरपंच श्री मती खेमिन साहू ,सरपंच प्रतिनिधि  लोकनाथ साहू ,सचिव  नारद पटेल ,उपसरपंच जनक राम सेन ,रोजगार सहायक  संतोष कुलदीप 
*मीडिया प्रभारी महेंद्र गंधर्व  , तिजम  कुंज लाल साहू  ,  बद्रीनाथ साहू , डॉकेश साहू जी ,एवं समस्त पंचगण एवं समस्त ग्राम पंचायत के नागरिक गण की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।