आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी

0
365

गरियाबंद जिला गांधी मैदान में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है जहां पर अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा 24 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो पूरे छत्तीसगढ़ में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण सभी आंगनवाड़ी कार्य में ताला बंद है वहीं दूसरी ओर पोषण आहार के लिए बच्चे को नहीं दिया जा रहा है आंगनबाड़ी बंद होने के कारण बच्चों को पोषण आहार की व्यवस्था तक नहीं हो पा रही है अनिश्चितकालीन हड़ताल होने के कारण सभी आंगनवाड़ी बंद


रोज हजारों की संख्या में आकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपनी आवाज के द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना स्थल पर प्रदर्शन जारी वहीं उपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका द्वारा उपस्थित रहेगरियाबंद से जिलाध्यक्ष मंजरी गुप्ता,महेश्वरी देवदास,कचरा साहू,लेखप्रभा ध्रुव,कमलेश्वरी जगत,ईश्वरी वर्मा,याद बाई सिन्हा, उत्तरा निर्मलकर,हसीना बेगम,रूखमणी सिन्हा,जयंती सिन्हा,पद्मा देववंशी,नीरा ध्रुव, उमा कश्यप,नमिता गोस्वामी, चित्ररेखा,मैनपुर से शीला सैमसन, हेमिन निर्मलकर,कल्याणी मिश्रा,कुंती,रुकमणी साहू, फागा कश्यप, जागेश्वरी, सोनप्यारी , फिंगेश्वर से दुलारी साहू,केसर साहू,मंजुला तिवारी, लक्ष्मी शर्मा,पद्मिनी,साहू,मिथलेश साहू, रीतारानी गुप्ता,छुरा से रेखा साहू,बिजलानी यादव,कुंती सिन्हा,कीर्ति साहू, गीतांजली ठाकुर,देवभोग से अंबिका बघेल,रुबीना,अनुराधा,प्रधान, आदि