गरियाबंद नगरपालिका में गोधन न्याय योजना की उड़ाई गई मजाक कांग्रेस पार्षद के बोलने पर कार्यक्रम सम्पन्न ।

0
469

गरियाबंद जिला में वही पूरे छत्तीसगढ़ के गांव गांव में आज हरियाली एवं गोधन न्याय योजना शुरू हुआ है। जिसमे किसानों की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सके । वही नगरपालिका गरियाबंद में आज मुख्यमंत्री के योजनाओं जो गोधन न्याय योजना की धज्जियां उड़ाई गई । यह जो कार्यक्रम किया गया है बस कथित रूप से था। कोई भी अपनी अपनी जिम्मेदारी उठाने को तैयार नहीं थे । इसके वजह से कार्यक्रम होना था 12 से 1 बजे रखे गए थे वह ले देकर 5 बजे के बाद हुआ । इसकी वजह से ना कोई तैयारी थी । किसी को ना आमंत्रण दिया गया ना कोई व्यवस्था किया गया । यह देखा जा सकता है पहले की बैनर एक छोटा सा बैनर बना कर दीवार में लगा दिया गया । जिसमे ना कोई कांग्रेस या मुख्यमंत्री की तस्वीर तक नहीं थी। कार्यक्रम को नाम मात्र था । जब यह कार्यक्रम विफल होता देखा गया। एक छोटा बैनर 5 कुर्सी यह सब देख कर कांग्रेस पार्षद संदीप सरकार द्वारा विरोध किया गया । तब जा कर 2 बजे के बाद तब फिर आनन फानन में दूसरा बैनर बनाने दिया गया। एक दूसरे पर इल्जाम लगाया जा रहा था । अभी तक यह पर व्यवस्था क्यों नहीं हुआ । छोटे कर्मचारियों पर दोष डाल दिया गया । छोटे कर्मचारियों को अगर ठीक से निर्देश दिया जाये तो वह अपनी काम ठीक से करेगे। यह कार्यक्रम केवल दिखाव ही था । जब देखा गया कि अब मजबूरी हो गया है। यह कार्यक्रम करना ही पड़ेगा तब तुरन्त दूसरा बैनर बनाया गया। 3.30 बजे जा कर तौलने के लिए तराजू लाया गया। जिसके बाद फिर लोगो को आमंत्रित किया गया जिसमे कांग्रेस पार्षद , जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया । ले देकर शाम पांच बजे के बाद कार्यक्रम किया गया है । गरियाबंद लोकल कार्यक्रम होने के कारण जनप्रतिनिधि तुरंत पहुँचे । आज छत्तीसगढ़ की बहुत ही अहम त्योहार होने के कारण सभी घर में थे। आमंत्रण पाते ही तुरंत नगरपालिका गरियाबंद पहुंचे । जहा आज से गोबर खरीदना शुरुआत करना था, वही किसानो का पंजीकरण पहले से ही करवना था , प्रमाण पत्र देना था। वही तत्कालिक किसान पशुपालक बनाया गया। नगर पालिका सीएमओ- सन्ध्या वर्मा से पूछा गया की किसान कहा है । उनका कहना था कि मणि कंचन केंद्र के कर्मचारी के द्वारा पशु पालक बनाकर यह कार्यक्रम कर देते हैं । जब देखा गया कि किसानों का नाम भी लिखाना है। तब वह तुरंत पूर्व पार्षद के परिवार को ही किसान बना कर बैठा दिया गया। किसान का नाम धरमु है जिन्होंने 22.960 (बाइस किलो नै सौ साठ ग्राम ) गोबर बेचा गया । छत्तीसगढ़ की मुख्य त्यौहार को ही मजाक बना दिया गया । आज हम सब जो भी कोरोना महामारी परिस्थितियों से गुजर रहे हैं । आज हम जो जिंदा है केवल किसानो के वजह से आज मुख्यमंत्री द्वारा किसानों का कार्यक्रम को मजाक बना दिया गया है। गरियाबंद नगरपालिका उपस्थित रहे नगरपालिका सी एम ओ सन्ध्या वर्मा , अध्यक्ष गफ्फू मेमन उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटके पार्षद संदीप सरकार, वंस सिन्हा , वीरु यादव, टिंकू ठाकुर, हरीश ठक्कर एवं गणमान्य, नागरिक उपस्थिति रहे ।