गरियाबंद जिला में मेन रोड पर लबालब पानी जिसके चलते यहां के आसपास के दुकानों की हालत बहुत ही खराब है लोगो ने कई बार आवेदन कलेक्टर को दिया गया । मगर आज तक किसी प्रकार की कोई ध्यान नहीं दिया गया है 130 नेशनल हाईवे होते हुए भी आज तक किसी को नजर नहीं आया अभी 3 फिट पानी रोड के ऊपर चल रहा है जिला अस्पताल रोड जाता है यहां पर कई दुकानें में पानी चला जाता है यहां पर व्यापारी वर्ग के लोग बहुत ही परेशान रहते हैं बरसात के समय पानी से परेशान और गर्मी में धूल से परेशान अपनी गुहार कहा लगाये जब अधिकारी ही नही सुनते आवेदन देने के बाद भी कोइ कार्यवाह नही होती ।