गरियाबंद जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन हुआ कोरोना संक्रमित, जिला अस्पताल में मचा हड़कंप

0
1006

गरियाबंद। जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, अब जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन के संक्रमित होने की खबर सामने आई है, देर रात पुष्टि होने के बाद अब सुबह मरीज को रायपुर रिफर करने की तैयारी की जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार लैब टेक्नीशियन संक्रमित हुआ है, इसकी जानकारी मिलते ही जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया है, जिला प्रशासन मरीज को रायपुर रिफर करने और जिला अस्पताल को कंटेनमेंट जोन बनाने की तैयारी में जुट गया है, इसके साथ ही कई तरह की व्यावहारिक दिक्कतें भी खड़ी हो गई है, जिला अस्पताल को कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो सकता है, हालांकि जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाने में लगा हैं जिससे वहां आने वाले मरीजों को कोई परेशानी ना हो, साथ ही संक्रमित हुए लैब टेक्नीशियन के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।