छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन के जिला अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में श्रमिकों का जाना हालचाल

0
177

छुरा आदिवासी विकास खंड के अंतिम छोर उड़ीसा सीमा से लगे वनांचल ग्राम पंचायत पंडरीपानी गोंड में छत्तीसगढ़ श्रमिक संगठन मजदूर संघ के गरियाबंद जिला अध्यक्ष रूपनाथ बंजारे ने क्वॉरेंटाइन सेंटरों में जाकर श्रमिकों का हालचाल जाना पंडरीपानी गोड पंचायत में लगभग 148 श्रमिक ठहरे हुए हैं अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचा नहीं है साथ ही थर्मल स्कैन नहीं हुआ है सैंपल जांच नहीं हुआ है वहां की जो नर्स स्वास्थ्य के लिए आई थी सिर्फ मजदूरों का नाम लिख कर चली गयी है जबकि शासन द्वारा सुबह शाम श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है लेकिन इन आदिवासी गरीब वनांचल के रहने वाले श्रमिको का कोई देखरेख करने वाला नहीं है यह सब भगवान के भरोसे हैं साथ ही यहां के मजदूरों को सर्दी खांसी बुखार हो गया है तीन-चार दिनों से पीड़ित है पार्वती, विद्या, सुंदर, हेमलाल, कुमारी शबनम, बीर सिंह, केस राम, यह सभी ने बताया, हमारी बात सुनने वाला नहीं है साहब हमारी मजबूरी यह है कि हम अन्य प्रदेश में मजदूरी करने गए लेकिन जब हम अपने जन्मभूमि अपने ग्राम में पहुंचे हमारे देखने वाला सुनने वाला कोई नहीं है यह सब मजदूर उत्तर प्रदेश बस्ती जिला से पहुंचे हुए हैं।छिन्दौली क्वारेंन टाइन्सेन्टर में ठहरे हुए श्रमिकों को ग्यारह दिन हो चुका है सिर्फ तीन ही दिन बाकी है जो अभी तक स्वास्थ्यपरीक्षण एवं सैम्पल जांच नही हुआ है। क्वारेंन सेंटर में साथ ही इस ग्राम पंचायत के क्वारेंन टाइन्सेन्टर में दो गर्भवती महिला है श्रीमती पदमनी बाई 8 माह के हैं श्रीमती फुलेश्वरी कमार 5 माह की गर्भवती हैं इन्हें बहुत तकलीफ हो रही है साथ ही शिशुवती महिलाएं भी यहां ठहरी हुई है अभी तक कुछ श्रमिको का राशन कार्ड भी नहीं बना हुआ है जिसका नाम रतन गोंड, जयसिंह कमार, हेमलाल गोंड इन सभी श्रमिकों ने शासन से मांग किया है हम सभी का स्वास्थ्य परीक्षण करें साथी सैंपल जांच किया जाए ताकि हम स्वस्थ रहें और गांव में जाकर खुशाली से रह सके जिलाध्यक्ष ने तत्काल जनपद पंचायत छुरा सीईओ को फोन लगाया और स्वास्थ्य के संबंधी वहां की समस्या के बारे में जानकारी दिया सीईओ ने कहा मैं अभी बीएमओ साहब स्वास्थ्य अधिकारी को फोन लगाता हूं लेकिन अभी तक उस पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की टीम नहीं पहुंचा है तत्पश्चात कलेक्टर साहब को फोन लगाया उनकी मोबाइल स्विच ऑफ बताया गया क्वारंटाइन सेंटरों में भोजन की व्यवस्था ठीक-ठाक है लेकिन ग्राम पंचायत पंडरीपानी गोड के आश्रित ग्राम ठेलकादादर क्वारेंन टाइन्सेन्टर में एक ही हैंड पंप एक ही शौचालय है शयन कक्ष में पंखा नहीं है। जिससे बरसात के दिनों में बहुत समस्या आ रहा है साथ ही शौचालय के लिए भी समस्या आ रहा है ठेलकादादर के क्वारंटाइन सेंटरों में 36 श्रमिक ठहरे हुए हैं छिदौली के प्राथमिक शाला में 40 श्रमिक ठहरे हुए हैं माध्यमिक शाला पंडरीपानी गोंड के सेंटर में 24 ठहरे हुए हैं। जिला अध्यक्ष बनने के पश्चात यह पहला औचक निरीक्षण के लिए क्वारन टाइन्सेन्टर में मजदूरों का भी हाल- जाना साथ ही सभी श्रमिकों को श्रम विभाग के संबंध में जानकारी भी दिया। इस बीच सामाजिक कार्यकर्ता शीतल ध्रुव, सरपंच बिगेंद्र सोरी, उपसरपंच तुलाराम, पंच गणेश राम, शिक्षक उपस्थित थे।