यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2018 जारी, ऐसे करें चेक

0
364

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी)ने प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। कुल 19,096 उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की। परीक्षा के लिए लगभग 6,35,844 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 3,98,630 परीक्षा में शामिल हुए थे। ये परीक्षा 28 अक्टूबर, 2018 को आयोजित की गई थी। यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स रिजल्ट 2018 ऐसे करें चेक- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें, नई विंडो में चयनित उम्मीदवारों की सूची वाला एक पीडीएफ दिखाई देगा इसे डाउनलोड करें, और भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें। चयनित उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा, जिसकी तारीख शीघ्र ही घोषित की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 4,200 रुपए के साथ 9,300-34,800 रुपए से लेकर 5,200 रुपए के ग्रेड पे के साथ 15,600- 39100 रुपए के बीच वेतनमान मिलेगा। परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जा रही है . प्रीलिम्स, मेन और पर्सनालिटी टेस्ट। बता दें कि आंसर-की भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।