डौंडी लोहारा : छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री अनिला भेड़िया ने आज अपने निवास में बलौदाबाजार जिले से प्रकाशित मासिक अखबार न्यूज रूटीन का विमोचन किया। वही उन्होंने अखबार के संपादक गुलाब दीवान की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही उन्होंने संपादक गुलाब दीवान को बधाई देते हुए कहा कि आपने जो हिम्मत दिखाई है वह वास्तव में काबिले तारीफ है, क्योंकि अख़बार का प्रकाशन सबके बस की बात नही। पत्रकारों को हमेशा निष्पक्ष होना चाहिए और जनता से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से अपने समाचार पत्र में स्थान देना चाहिए, संपादक से आशा रखती हूं कि ईमानदारी से निष्पक्ष पत्रकारिता करे
वही न्यूज़ रूटीन अखबार एवं वेब पोर्टल के प्रधान सम्पादक गुलाब दीवान ने कहा कि परम पूज्यनीय गुरु जनों, माता-पिता के आशीर्वाद तथा बड़े बुजुर्गों के मार्गदर्शन से उन्हें अखबार प्रकाशित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि वे अपने अखबार एवं वेब पोर्टल पर सदैव जनहित के मुद्दों को निष्पक्षता के साथ खबर प्रकाशित कर शासन प्रशासन तक आवाज बुलंद करते हुए जनता की समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगे।इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, संयुक्त जिला सचिव क्रांति भूषण साहू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल प्रसाद प्रजापति, गुलाब जैन सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।
आइसीएरआर एएसआरबी नेट 2018 का परीक्षा परिणाम कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड एएसआरबी ने घोषित कर दिया हैं। आइसीएरआर नेट 2परीक्षा के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट...