रिपोर्ट- तेजराम निर्मलकर मड़ेली
गरियाबंद मड़ेली छुरा/ छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में स्थित जतमाई माता मंदिर मे रोजाना हजारों की संख्या में दर्शनार्थियों का आवागमन रहता हैं। इस बीच माता के मंदिर के सामने अनेक प्रकार के दुकानदारों की भीड़ वहीं कई खाली जमीन पर लोगों ने सेंध लगा दी है।अवैध कब्जा काम धड़ल्ले से चल रहा है। कब्जा करने लोग होटल व अन्य दुकान लगाएं बैठे हैं, यहां शायद ही कोई ऐसा जगह बचा है , जहां अतिक्रमण का मामला न मिले। शिकायतों के बाद भी इनके खिलाफ कोई
