सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बड़ी पहल की जा रही है जिसमें गांव में जागरूकता लाने के लिए गरियाबंद पुलिस की भूमिका

0
578

गरियाबंद पुलिस द्वारा गांव के सुरक्षा के लिए बड़ी पहल की जा रही है जिसमें गांव में जागरूकता लाने के लिए गांव में सुख शांति बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के लोगो को लेकर एक अच्छी पहल कि जा रहा है जिससे गांव सुरक्षित रहें एवं महिलाए अपनी अधिकार जाने । वह अपने घर अपने गांव को एक नया दिशा दे सके । आज कई तरह के कानून बन गए हैं । महिलाए जाने, गरियाबंद पुलिस आम जनता तक पहुंचा कर आम जनता की समस्या को सुनते है ।

उक्त कार्यक्रम के दौरान आम जनता एवं बच्चो को साइबर क्राईम, फेसबुक हैक, ऑनलाइन शॉपिंग, महिला संबंधी अपराधों, नाबालिक बच्चो से संबंधित अपराधों, अपहरण, चोरी, लूट, डकैती, धोखाधड़ी जैसे अन्य गंभीर अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गए।
साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला में स्नेह छाया व थाना में आने वाले के लिए बैठने के लिए छइयां बनाया गया है । जिसमें किसी को थाना आने के बाद परेशानियों का सामना करना ना पड़े । थाने में आने पर बच्चे , बुजुर्गो को बहुत ही ध्यान दिया जाता है यह सब जानकारी देने के लिए पुलिस टीम द्वारा आम जनता तक पहुंच सके । पुलिस अधीक्षक बी. आर . पटेल के दिशा निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में कोतवाली गरियाबंद के थाना प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल व थाना स्टाफ द्वारा ग्राम सढोंली में ग्राम रक्षा समिति गठन किया गया।