रायपुर: – छत्तीसगढ़ में भी अब कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार देर रात छत्तीसगढ़ के हॉट स्पॉट कटघोरा से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि यहां 7 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हो गई है। बता दें कि दो दिन पहले ही कटघोरा से 8 और कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। फिलहाल सभी संक्रमितों को रायपुर एम्स लाने की तैयारी की जा रही है।
अब छत्तीसगढ़ में भी मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों में पाए जाने पर होगी कार्रवाई
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 25 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें से 10 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है। वहीं, 8 मरीजों का उपचार जारी है। वहीं, 7 नए मरीजों को भी एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि प्रदेश में आज तक 3858 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं।
बता दें कि बीते दिनों मिले 8 संक्रमितों का जमातियों से संपर्क होना बताया गया था। लेकिन आज मिले मरीजों की जमातियों से कनेक्शन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन कयास लागए जा रहे हैं इन सभी का भी जमातियों से कनेक्शन हो सकता है।