बायसन ने महिला को पटक-पटक कर मार डाला,वन्यजीवों द्वारा कहर जारी दो की मौत

0
368

गरियाबंद। आज जंगली जानवर बायसन ने एक महिला को पटक पटक कर मार डाला घटना ग्राम हरदी के जंगल की है। महिला सुबह से महुआ बीनने जंगल गई थी,जिसके नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने शाम को जब जंगल में खोजबीन की तो महिला की लाश मिली। शरीर पर कई जगह वन्य जीव के द्वारा कुचले जाने के जख्म के निशान मौजूद हैं। जंगली जानवर के हमले दो दिनों में हुई यह दूसरी मौत है। कल तेंदुए ने कोचेगा आगरा में एक 4 वर्षीय बालक को उठाकर ले गया था,जिसके चलते उसकी मौत हो गई थी। वहीं आज शाम भी वन्यजीव गौर ने एक महिला की जान ले ली। 

दरअसल सड़क परसुली वन परिक्षेत्र के तहत आने वाले गांव हारदी की महिला हेमीनबाई ठाकुर सुबह महुआ बीनने घर से पास के जंगल गई थी। वापस नहीं लौटने पर देर शाम 5 बजे के करीब ग्रामीणों ने जंगल में तलाशना प्रारंभ किया। जंगल में जिस जिस जगह महुआ के पेड़ हैं वहां वहां तलाश किया जा रहा था और रात करीब 8 बजे जंगल में एक पेड़ के नीचे महिला का शव मिला। इस पर कई जख्म के कई निशान है। ग्रामीणों का ऐसा कहना है कि बीते कुछ दिनों से इस जंगल में पास पहाड़ों से उतर जतमई के जंगल से गौर अर्थात बायसन का झुंड आया हुआ है। बायसन भी महुआ खाना पसंद करते हैं,जिसके चलते संभावना है कि बायसन और महिला आमना-सामना हुआ होगा,जिसके चलते बायसन के झुंड ने उस महिला पर आक्रमण कर दिया जिसके चलते उक्त महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीण ढूंढते हुए जब हेमिन बाई के लाश के पास पहुंचे तो देखकर वन अमले को सूचना दी। इस पर परिक्षेत्र अधिकारी अरुण सोम मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति को देखते हुए लाश का पंचनामा कर गरियाबंद अस्पताल लाने की तैयारी की जा रही है।

वही इस संबंध में डीएफओ मयंक अग्रवाल से चर्चा करने पर वह कहते हैं कि घटना की सूचना उन तक भी पहुंची है कि बायसन ने उक्त महिला को कई जगह से वार किया है। इसके चलते उसकी मौत हो गई है। इस प्रकरण को लेकर वे परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देशित किए हैं संपूर्ण प्रक्रिया के बाद लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जिसके बाद अगली कार्रवाई होगी। दो दिन में दो की मौत और