यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019: हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम कल होंगे जारी

0
553

उत्तर प्रदेश बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम कल, 27 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। प्रयागराज में बोर्ड कार्यालय में दोपहर 12.30 बजे नतीजे जारी किए जाएंगे। इस साल लगभग 58 लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। रिजल्ट जारी होने पर छात्र उत्तर प्रदेश बोर्ड की आॅफिशल वेबसाइट पर देख पाएंगे। छात्रों को कल अपने यूपी बोर्ड परिणाम देखने के लिए अपने परीक्षा रोल नंबर की आवश्यकता होगी। यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने रिजल्ट के तारीख की घोषणा की थी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी से 28 फरवरी, 2019 तक आयोजित की गई थी, और कक्षा 12 के छात्रों के लिए बोर्ड एग्जाम 7 फरवरी से शुरू हुई थी और 2 मार्च, 2019 को खत्म हुई थी। यूपी बोर्ड 2019 की परीक्षा में लगभग 31,95,603 छात्र 10वीं कक्षा के लिए उपस्थित हुए और 26,11,319 ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी। इस साल हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में कुल 8354 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक की जरूरत होगी। बता दें कि इस बार की परीक्षा नए पाठ्यक्रम व बदली परीक्षा प्रणाली के तहत हुई है। परीक्षार्थी व अभिभावक बेहतर रिजल्ट को लेकर आशान्वित हैं। परिणाम जारी होने के मौके पर प्रयागराज, वाराणसी, बरेली, गोरखपुर, मेरठ क्षेत्रीय कार्यालयों के अफसर, कर्मचारी मौजूद रहेंगे। पिछले साल 29 अप्रैल को नतीजे जारी किए गए थे।