गरियाबंद जिला में कल्याण संघ जिला स्तरीय , रसोईया संघ , अध्यक्ष लता देवांगन द्वारा भुपेश मुख्यमंत्री के नाम 3 सूत्रीय मांग को कलेक्टर घेराव किया गया 1995 से मध्यान्ह भोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में पढ़ने वाले बच्चों को अन्यरत रूप से जारी रखने हेतु

मध्यान्ह भोजन योजना वर्षों से जारी है . मध्यान्ह भोजन रसोईया कर्मचारी को जिनके ऊपर स्वादिस्ट भोजन पकाने व खिलाने के लिए रसोईयों को नियुक्ति किया गया है । जिसमें प्रातः 09 बजे से लेकर दोप . 3 बजे तक कार्य किया जाता है । मध्यान्ह भोजन पकाने व खिलाने एवं बर्तन की साफ सफाई करने में पूरे दिन लग जाता है , जिससे और दूसरा कार्य नहीं हो पाता है
