पुलिस और आम ग्रामीणो के बीच अच्छे संबंध बनाने शिविक एक्सन प्रोग्राम कर ग्रामीणो को जोडने का भी काम करता है।

0
349

सी आर पी एफ बटालियन 211 शोभा कैम्प द्वारा जन कल्याण कारी कार्यक्रम व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जहा नक्सल प्रभावित ग्रामो मे दैनिक उपयोग के समानो के साथ वनाचल के ग्रामीणो का इलाज कर दवाई भी वितरण किया गया जहा प्रमुख रूप से सी आर पी एफ के मुख्य चिकित्साधिकारी डा कुन्दन सिग उपस्थित थे
उल्लेखनीय है की वनाचल क्षेत्र मे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस सी आर पी एफ 211 की टीम आम ग्रामीणो की सुरक्षा के साथ जंगलो मे सर्चिग कर नक्सलियो से लोहा लेकर नक्सल मुक्त क्षेत्र बनाने पूरा मेहनत कर रहे जहा वनाचल क्षेत्र मे सर्चिग के दौरान वनाचल मे बसे ग्रामीणो की दुख तकलीफो से भली भांति वाकिफ है जिसे के चलते पुलिस और आम ग्रामीणो के बीच अच्छे संबंध बनाने शिविक एक्सन प्रोग्राम कर ग्रामीणो को जोडने का भी काम करती है ठीक ऐसा ही कमांडेंट संजीव रंजन के दिशानिर्देश मे गुरूवार को गरियाबंद जिला

मुख्यालय से 75 की मी की दूरी मे बसे वनाचल शोभा सी आर पी एफ कैम्प मे अतिसंवेदनशील के ग्रामीण बडी संख्या मे उपस्थित थे जहा प्रमुख रूप सरपंच शोभा वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित थे इन समानो का किया वितरण वही जनकल्याणकारी कार्यक्रम के तहत सभी वर्गो का ध्यान रखते हुए पानी ड्रम, रेडियो, लैम्प , गैती, फावड़ा , कूकर, मच्छरदानी, क्रिकेट बैट बाल, मक्का बीज, ककडी बीज, स्कूली छात्र छात्रो को कापी ,पेन , स्कूल बैग, रबर , कटर , पेन्सिल का वितरण करने से ग्रामीण व स्कूली छात्राऐ खुशी से झूम उठे स्वास्थ्य शिविर का लिये लाभ वही सी आर पी एफ

कैम्प द्वारा इसी कार्यक्रम मे स्वास्थ्य शिविर के तहत बी पी , सुगर , सर्दी , खांसी , बुखार व अन्य प्रकार के बीमारियो का चेकअप कर इलाज किया गया व दवाई भी वितरण किया गया जहा खास वनाचल मे महिला व बुजुर्ग जिन्हे आने जाने मे परेशानी होती है उनका अलग से चेकअप कर कैल्शियम , विटामिन के साथ ताकत व कमजोरी दूर करने दवाई के साथ शिरप भी दिया गया व बच्चो मे मौसमी सर्दी खासी , खुजली व जल जलित का जाच कर दवा दिया गया जहा प्रमुख रूप से असिस्टेंट कमांडेंट संतोष सुमन, कमांडेंट श्रीमति सर्वेश तोमर , व शोभा एसी एस सुब्बाराव व सी आर पी एफ के जवान उपस्थित थे