पुलिस अधीक्षक एवं एडिशनल पुलिस अधीक्षक पहुंचे पुलिस परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उनकी समस्या सुनी आरक्षकों के परिजनों से मिले, बच्चों से की पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की

0
321

गरियाबंद। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं एडिशनल पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर दोनों ने मिलकर पुलिस परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनी और समाधान कर ने बुधवार को पुलिस लाइन पहुंचे। यहां आरक्षकों के परिवार की महिला एवं बच्चों से भेंट कर उन्हें कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपाय समझाए। पुलिस अधीक्षक ने कई आरक्षक के परिवारों से घर में जाकर मुलाकात की। साथ ही उनके बच्चे और पत्नियों से व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं को समझा और जाना।

उन्होंने बच्चों की पढ़ाई लिखाई व अन्य दिक्कतों की जानकारी लिये आरक्षकों की पत्नियों ने व्यवस्थाओं से संतुष्टि जताई तो वहीं कुछ पुलिस कॉलोनी की महिलाओं ने पेयजल को लेकर दिक्कतें बताई। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपने स्टाफ को सारी व्यवस्थाओं को ठीक करने का निर्देश दिया। बच्चों ने गार्डन को अच्छा बनाने की मांग की, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया कि गार्डन की समुचित देखरेख की जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर,सूबेदार उमेश राय आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। एवं एडिशनल पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर दोनों ने मिलकर पुलिस परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनें समाधान का निर्देश दिया।