गरियाबंद । कोरोना वायरस के डर से जहां एक ओर पूरा भारत घरों में कैद हो गया है वही अपने कर्तव्य को निभाने पुलिस जवान जोखिम भरी ड्यूटी कर रहे हैं क्योंकि रोज सैकड़ों लोगों से मिल रहे हैं इसलिए इन्हें भी करोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है दूसरी ओर एसपी ने जब देखा कि पुलिस परिवार की महिलाएं सामान लेने 1 किलोमीटर दूर गरियाबंद के दुकानों तक पहुंच रही हैं
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पुलिस परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सुग्गघर योजना का निर्माण मात्र मिनटों में किया योजना का शुरुवात । इसके तहत अब पुलिस लाइन के दो अलग-अलग कॉलोनी मे फेस 1 फेस 2 में मौजूद 200 से अधिक परिवारों में से किसी को भी सामान खरीदने दुकानों तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दो वाहनों में चार चार जवानों की ड्यूटी पुलिस परिवारों तक राशन पहुंचाने के लिए लगाई गई है। यह जवान सुबह सामान की पर्ची लेकर जाएंगे और 2 घंटे के भीतर सामान लाकर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए एक एक परिवार को अलग-अलग बुलाकर उनके द्वारा मंगाया गए सामान लाकर देंगे।