समाज सेवी संगठन एबं भूतेश्वर नाथ चौक के व्यापारी द्वारा ने हलवा पुड़ी और शर्बत बांटे

0
460

गरियाबंद – महाशिवरात्री के अवसर पर धार्मिक कार्याे में अग्रसर विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल, श्रीराम राज युवा संगठन सहित कई संगठनो द्वारा भूतेश्वारनाथ मंदिर आए श्रध्दालुओ के लिए निशुल्क शीतल पेयजल और शर्बत व्यवस्था की गई थी।

इसके अलावा नगर के धर्मप्रेमियो द्वारा भी गरियाबंद से भूतेश्वरनाथ मंदिर के बीच मार्ग में अलग अलग कई स्थानो में पेयजल, शर्बत, चना,हलवा, पुड़ी प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर भूतेश्वरनाथ चौक में नगर श्रध्दालुओ को हलवा पुड़ी का वितरण किया। वही तहसील कार्यालय में सरकारी कर्मचारियो द्वारा चना पुड़ी प्रसादी का वितरण किया गया।