गरियाबंद – 02 अप्रेल 2020/ कोरोना वायरस के विश्वव्यापी आपदा से उत्पन्न संकट में राहत के लिए भारत सरकार के घोषणा के अनुरूप राज्य की महिलाओं के प्रधानमंत्री जन धन योजनान्तर्गत खोले गए समस्त खातो में तीन माह तक प्रति माह रुपये 5 सौ की राशि जमा होना प्रारम्भ हो जाएगी । इसकी प्रथम किस्त शुक्रवार 03 अप्रेल को जमा की जायेगी| खातो में राशी जमा होने का क्रम खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से होगा ।
गरियाबंद के लीड बैंक मैनेजर प्रशांत शर्मा ने बताया कि 03 अप्रैल को खाता संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 वाले खाता,04अप्रैल को 2और 3 अंतिम अंक ,07अप्रैल को
4और 5 अंतिम अंक,08अप्रैल को 6और 7 अंतिम अंक वाले 09अप्रैल को
8 और 9 अंतिम अंक वालों के खाता में पांच सौ राशि जमा होगी। श्री शर्मा ने कहा कि महिला पीएमजेडीवाई खाते से रुपए निकालने के लिए महिलाओं को अलग-अलग दिनों में खाता संख्या के अंतिम अंक के हिसाब से बैंक / एटीम / बी सी केन्द्रों जाना चाहिए|