आज दिनांक 4 जून 2020 को अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के बैनर तले छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ जिला गरियाबंद की ओर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर श्री चौरसिया जी के माध्यम से कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें राज्य स्तरीय मांगे कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम में लगे समस्त कर्मचारियों को 5000000 का बीमा की जाए कोविड 19 संक्रमण मैं लगे कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए वित्त निर्देश 12/2020 के कंडिका 22 और 29 विलोपित किया जाय अर्थात पदोन्नति के एरियस भुगतान पर रोक एवं वार्षिक वेतन वृद्धि पर रोक को तत्काल हटाया जाए एवं वेतन पर आर्थिक सहयोग के संबंध में शासन के मान्यता प्राप्त संगठनों को बुलाकर बात किया जाए
केंद्र स्तर की मांगे
महंगाई भत्ते पर लगे रोक को प्रत्या हरित किया जाए वेतन और भत्तों में कटौती एवं अर्जित अवकाश के नकदी करण पर लगी रोक को हटाया जाए एनपीएस समाप्त कर पुरानी पेंशन लागू किया जाए संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए एवं रिक्त पदों पर निमित्त भर्ती के जाए संशोधित श्रम कानूनों को रद्द किया जाए सहित अन्य मांगों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष उसे साहू लखन लाल साहू बसंत त्रिवेदी उमाशंकर साहू अनूप महाडिक पन्नालाल देवांशी बसन्त मिश्र तेजेश शर्मा कोमल ध्रुव रोशन पटेल सहित पशुचिकित्सा विभग के कर्मचारी उपस्थित थे