जिला स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन 17 फरवरी को

0
268

गरियाबंद जिले में राजस्व संबंधी कार्यों के सुचारू रूप से समुचित क्रियान्वयन एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिला स्तरीय राजस्व शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला मुख्यालय स्थित तहसील कार्यालय गरियाबंद में शनिवार 17 फरवरी को कार्यालयीन समय पर किया जायेगा।

एसडीएम विशाल महाराणा ने बताया कि इस शिविर में राजस्व अधिकारियों द्वारा नामांकन, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपर्तन, किसान-किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रकरणों के निराकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों को शिविर में आने का आग्रह किया है।