छत्तीसगढ सरकार का बडा फैसला, नया रायपुर अब नवा रायपुर के नाम से जाना जाएगा

0
56

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर को अटल नगर के नाम से जाना जाता था, लेकिन अब नवा रायपुर अटल नगर के नाम से जाना जाएगा। इसके साथ ही होर्डिंग से लेकर प्राधिकरण में दर्ज नाम भी बदल दिए जाएंगे। कैबिनेट की अगली बैठक में इसे रखा जाएगा, जिसके बाद नाम पर मुहर लगाई जाएगी। बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा देने वाले अटल जी के नाम पर स्मार्ट सिटी नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा गया था। इसके अलावा नया रायपुर विकास प्राधिकरण का नाम भी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण रखा जाएगा। सरकार के फैसले को कैबिनेट के आगामी बैठक में रखा जाएगा। जिस पर कैबिनेट अपनी मोहर लगा देगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विकास प्राधिकरण के जरिए आम जन को बड़ी-बड़ी सौगात दे रहे हैं। बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण में कई महत्वपूर्ण और लोगों के हित में कई विकास कार्यों की सौगात दे चुके हैं। बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद तत्कालीन रमन सरकार ने नया रायपुर का नाम अटल नगर रखा था। देश के कई राज्यों में इनके नाम से स्मृति और शहरों के नाम रखे गए हैं