पेट्रोल और डीजल के दाम में आज फिर मिली राहत

0
126

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में आई तेजी से इन दिनों राहत मिल रही है। 29 मई तक कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब इनके दामों में कटौती शुरू हुई है। मंगलवार को भी पेट्रोल जहां 7 पैसे सस्ता हुआ है वहीं डीजल के दाम 20 पैसे कम हुए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.23 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 65.56 रुपए लीटर मिल रहा है। मुंबई में पेट्रोल 76.91 रुपए लीटर मिल रहा है वहीं डीजल 68.76 रुपए लीटर मिल रहा है। चेन्नई में पेट्रोल 74.01 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 69.36 रुपए लीटर मिल रहा है। कोलकाता में पेट्रोल 73.47 रुपए लीटर मिल रहा है जबकि डीजल 67.48 रुपए लीटर बिक रहा है। इससे लोकसभा चुनाव के 23 मई को आए नतीजों के बाद से ही पेट्रोल और डीजल के दाम 29 मई तक बढ़े थे। इन 5 दिनों में देश में पेट्रोल जहां 61 पैसे महंगा हो गया था वहीं डीजल के दाम 49 पैसे बढ़ गए थे। 29 मई के बाद से लेकर अब तक पेट्रोल के दाम जहां 63 पैसे तक कम हो गए हैं, वहीं डीजल की कीमत में 1.13 पैसे की कटौती हुई है।