उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला सम्मान प्रमाण पत्र राजस्व विभाग प्रभारी तहसीलदार, RI यादव

0
860

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) गरियाबंद अंतर्गत प्रवीण कुमार पोर्ते, तहसीलदार गरियाबंद का नामांकन प्रस्ताव कार्य गरियाबंद में जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, भूमि
आबंटन / व्यवस्थापन,


नामांतरण बंटवारा,वन अधिकार मान्यता अधिनियम आवेदन, भू-अर्जन के प्रकरणों रिकार्ड दुरूस्ती,कृषि संगणना कार्य उपलब्धि,
वर्ष 2022-23 में जाति प्रमाण पत्र – 3349, निवास प्रमाण पत्र – 2418 एवं आय प्रमाण पत्र 8869 आवेदनों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण किया गया है।


विभाग / समाजों को भूमि आबंटन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर उच्च कार्यालय को प्रेषित करना ।
भूमि नामांतरण के लगभग 1200 से अधिक प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में पूर्ण करना । वन अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों का जांच सत्यापन समय सीमा में पूर्ण करना तथा वन अधिकार के तहत हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका जारी करना । में भू-अर्जन प्रकरण में अवार्ड आदेश पारित उपरांत रिकार्ड दुरूस्ती की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करना । कृषि संगणना कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करना। वही राजस्व जिला गरियाबंद में

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन के मुख्य अतिथि विकास उपाध्याय ने गरियाबंद जिला में ध्वजारोहण कार्यक्रम के पश्चात गरियाबंद जिला के कई ऐसे विभाग जिन्हें संसदीय सचिव द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया वही राजस्व विभाग में उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला सम्मान प्रमाण पत्र तहसीलदार प्रवीण कुमार पोर्ते को मंच में दिया गया वही कलेक्टर ने के आर आई पुनीत राम यदु को भी सीमांकन, समय सीमा में डायवर्सन करने हेतु, समाजों को भूमि आबंटन प्रकरणों का शीघ्र प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करना

शासकीय भूमि रिकार्ड दुरुस्त करना राजस्व कार्य में कई प्रकार की प्रतिवेदन बनाकर तुरंत प्रस्तुत किया गया इस प्रकार से समय सीमा पर किए गए कार्य जिसके कारण कलेक्टर आकाश छिकारा द्वारा सभा कक्ष में उत्कृष्ट कार्य हेतु मिला सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया।