सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा के बाद किया ट्वीट, लिखा- नक्सलियों की गोली का करारा जवाब मिलेगा

0
55

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में लोकसभा चुनाव से ऐन पहले हुए नक्सली हमले के बाद राज्य सरकार ने लाल आतंक के खिलाफ सख्त रूख अपनाने के संकेत दिए हैं। दंतेवाड़ा में हुए नक्सल हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की मौत हो गई। बीते मंगलवार को हुए इस हमले के बाद बुधवार को मृत विधायक सहित शहीदों को श्रद्धांजलि दंतेवाड़ा में दी गई। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल भी वहां पहुंचे। सीएम भूपेश बघेल ने दंतेवाड़ा में श्रद्धांजलि सभा के बाद एक ट्वीट किया है। सीएम भूपेश बघेल ने लिखा- यह मंजर दुखद और त्रासदीपूर्ण है, दंतेवाड़ा नक्सली हमले के शहीदों के बलिदान को शत शत नमन। लाल आतंक के आगे न सरकार घुटने टेकने वाली है और न ही बस्तर की जनता। नक्सलियों की गोली का करारा जवाब मिलेगा। लाल आतंक हारेगा, बस्तर की जनता जीतेगी। लोकतंत्र जीतेगा। बता दें कि बीते मंगवलार को दंतेवाड़ा के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के नकुलनार मार्ग पर नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाकर आईईडी ब्लास्ट किया। इस हमले में भीमा मंडावी सहित पांच की मौत हो गई। बस्तर में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इससे पहले नक्सली दहशत फैलाकर चुनाव बहिष्कार की कोशिश कर रहे हैं।