गरियाबंद आज योग दिवस पर गरियाबंद में बहुतो ने भाग लिया मगर योग एक दिन नही रोज करना चाहिए अगर स्वास्थ्य रहेंगे तो योगा से मासिक विकास भी होता है । योग करे निरोग रहे योगा अपने जीवन में रोज अपनाये। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह सदियों से प्राचीन परंपरा चली आ रही है। यह मन एवं शरीर की एकता, विचार एवं कार्य, संयम एवं पूर्ति, मनुष्य एवं प्रकृति के बीच सद्भाव, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण हैं।” आज विश्व योग दिवस के अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर में भी योगाभ्यास किया। वही गरियाबंद जिला ग्राम पत्थरमोदी में रहने वाली यह बेटी गरियाबंद आज योग दिवस पर गरियाबंद में बहुतो ने भाग लिया मगर योग एक दिन नही रोज करना चाहिए अगर स्वास्थ्य रहेंगे तो योगा से मासिक विकास भी होता है । योग करे निरोग रहे योगा अपने जीवन में रोज अपनाये। योग भारत की प्राचीन परंपरा का एक अमूल्य उपहार है। यह सदियों से प्राचीन परंपरा चली आ रही है। यह मन एवं शरीर की एकता, विचार एवं कार्य, संयम एवं पूर्ति, मनुष्य एवं प्रकृति के बीच सद्भाव, स्वास्थ्य और कल्याण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण हैं।” आज विश्व योग दिवस के अवसर पर गरियाबंद कलेक्टर में भी योगाभ्यास किया।
वही गरियाबंद जिला ग्राम पत्थरमोदी में रहने वाली यह बेटी का नाम अन्वेषा ठाकुर पिता पर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष की बेटी माता जनपद पंचायत अध्यक्ष ललिमा ठाकुर है । ने प्रति दिन अपने जीवन में करती है योग स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन नियमित योग करें। ने प्रति दिन अपने जीवन में करती है योग स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन नियमित योग करें।